कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी ने दिए कई सुझाव, कहा- अफवाहों से बचें और…

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को जनऔषधि दिवस के मौके पर इस योजना के लाभर्थियों से संवाद किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है.’ 

पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना यानि पीएम-बीजेपी, इसी की एक अहम कड़ी है. ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है.

पुलवामा हमले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा दो और व्यक्ति हुए गिरफ्तार….

मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं. ‘ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जनऔषधि केंद्रों के कारण हुई है’ 

पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर जेनेरिक दवाएं ही लिखें, ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है. मेरा आप सभी लाभार्थियों से भी निवेदन रहेगा कि अपने अनुभवों को अधिक से अधिक साझा करें. इससे जनऔषधि का लाभ ज्यादा मरीज़ों तक पहुंच सकेगा.’  

पीएम मोदी ने कहा, ‘जनऔषधि योजना का लाभ भी तो समाज के हर वर्ग को हुआ है, गरीब और मध्यम वर्ग को हुआ है। इसमें भी हमारी बेटियों, बहनों को विशेष लाभ हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में भी अनेक बहनें जुड़ी हुई हैं.’  

‘कोरोना पर अफवाहों से बचें’ 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लोग बहुत परेशान हैं. उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में अफवाहें भी तेज़ी से फैलती हैं. कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नई चीजें लेकर आ जाएंगे कि ये खाने से कोरोना वाइरस से बचा जा सकता है. हमें इन अफवाहों से भी बचना है. जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें.’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘और हां, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है. अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है.’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button