अगर आपके घर में भी हैं इस तरह के बर्तन, तो जान लीजिए जीवन में कभी नहीं बन पाओगे अमीर

अक्सर हम नौकरी या काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। जब भी हम वापस अपने घर में आते है तो हमें शान्ति और सुकून का आभास होता है, लेकिन कई बार घर में शान्ति के बजाय मन परेशान रहने लगता है। दरअसल इसके पीछे घर में वास्तु से जुड़ी कुछ ऐसी चीजे होती हैं जिससे नकारात्मकता हावी होने लगती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन रखने से अशुभ प्रभाव पड़ता है। घर में ऐसे बर्तन होने से माता लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती हैं जिसके कारण आपके घर में उनका वास नहीं होता। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह नकारात्मक ऊर्जा देते हैं।

अगर आपकी शादी में हो रही हैं देरी, तो समझ लीजिए आपको मिल रहे हैं ये बड़े संकेत

घर में कभी भी टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए इसे वास्तुशास्त्र में बड़ा दोष मनाते है। ऐसा होने से घर में नेगेटिव ऊर्जा फैलती है और परिवार में तनाव बना रहता है।

घर में खराब घड़ी का होने दोष माना जाता है यदि घड़ी की सूईयां रुकी हुई होती है तो ऐसा माना जाता है कि परिवार के सदस्यों का कोई भी काम सही समय पर पूर्ण नहीं होता है ।

 

Back to top button