एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने किया कमाल का टॉवल डांस, वीडियो देख फैंस हुए पागल…

टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक्ट्रेस हिना परमार के साथ टॉवल डांस कर रही हैं। दोनों याद पिया की आने लगी पर डांस कर रही हैं। वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन काफी प्यारे लग रहे हैं। पहले दोनों स्टेप बाय स्टेप डांस करती हैं, लेकिन फिर एंड में दोनों खूब जमकर डांस करती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने लिखा, ‘जब हॉलीडे पर दो लड़कियां मिलती हैं तो वे असल में ये करती हैं…इतना मजा…’
तेजी से वायरल हो रहा निरहुआ-आम्रपाली का ये गाना, देखे कमाल का वीडियो
https://www.instagram.com/p/B9GtP4OFZQ5/?utm_source=ig_embed
श्रद्धा अभी कुछ समय पहले शो नच बलिए 9 में नजर आई थीं। इस शो में वह अपने पार्टनर आलम मक्कड़ के साथ आई थीं। हालांकि शो के बाद दोनों अलग हो गए।
https://www.instagram.com/p/B36c01WlLPo/?utm_source=ig_embed
बता दें कि श्रद्धा आर्य छोटे परदे पर मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, एंटरटेनमेंट की रात, ड्रीम गर्ल और तुम्हारी पाखी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। टीवी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।