PM मोदी ने दिया तोहफे में एक दिव्यांग को स्मार्टफोन..फिर लिया उसके साथ सेल्फी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रयागराज में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के लिए उपकरण बांटे. इस दौरान उन्होंने दृष्टिबाधित एक लड़के को स्मार्टफोन दिया तो वह भी प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहा. खास स्मार्टफोन मिलने के बाद दृष्टिबाधित विवेकमणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ सेल्फी ली.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने करीब 27 हजार दिव्यांगों के लिए उपकरण बांटे. पीएम ने कहा कि पिछली सरकार के पांच साल में जहां दिव्यांगजनों को 380 करोड़ रुपये से भी कम के उपकरण बांटे गए, वहीं हमारी सरकार ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा के उपकरण बांटे हैं. बीते 4-5 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, 700 से ज्यादा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं. जो बची हुई हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों से कहा कि पहले अगर बैंक में आपके 10 लाख रुपये थे और बैंक डूब जाए, तो आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलता था. हमने अब नियम बदलकर 1 लाख की जगह 5 लाख कर दिया है. लोगों के पैसों को सुरक्षित करने का काम हमने किया है. इससे बैंकों के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा. 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को एक निश्चित राशि पर एक निश्चित ब्याज मिले, उनका निवेश सुरक्षित रहे. इसके लिए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री वय योजना भी शुरू की थी. इसका मकसद यही था कि अगर बाजार में ब्याज दरें कम हो जाएं तो उसका प्रभाव उन पर कम से कम पड़े.