जब इस शख्स ने अकेले ही इतने बड़े अजगर का कर दिया ऐसा बुरा हाल, खबर पढ़कर आप भी…

इंडोनेशिया से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामे आया है. जहाँ एक शख्स, अकेले ही 23 फ़ीट लम्बे अजगर से भीड़ गया. 37 वर्षीय यह शख्स सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करता है. ‘रॉबर्ट निब्बन’ नाम का यह शख्स अपनी जॉब पूरी कर घर वापस जा रहा था तभी इसने देखा कि, एक विशालकाय अजगर ने राहगीरों का रास्ता रोक रखा है. बातया जा रहा है कि, अजगर को रोकने के लिए इस युवक ने उसके ऊपर छलांग लगा दी और उसे पूरी ताकत से पकड़ लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काफी देर तक युवक और अजगर के बीच जिंदगी-मौत की जंग चलती रही लेकिन इस शख्स की बहादुरी के सामने 23 फ़ीट लम्बे विशालकाय सापं को हारना पड़ा. इस भयानक पैंथर को मार गिराने वाले निब्बन की भी इस दौरान काफी हड्डियां टूटी लेकिन अभी वह खतरे के बाहर बताये जा रहे है.
ये कोई भूत नहीं, लेकिन इसके बारे में जानकर हिल गई पूरी दुनिया
सांप को मार गिराए जाने के बाद गांव वालों ने उसे शो पीस की तरफ बीच चौराहे पर लटका दिया है. आपको बता दें कि, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, आज तक पकड़ा गया सबसे लम्बा पाइथन 25 फ़ीट का है.