ये कोई भूत नहीं, लेकिन इसके बारे में जानकर हिल गई पूरी दुनिया

सोशल मीडिया पर कई तरह की अजीबों-गरीब तस्वीरें वायरल होती रहती है. इनमे से कुछ तस्वीरें तो ऐसी होती है जिन्हे देख आपकी रूह तक कांप जाएं. लेकिन कई बार दिखने वाली चीज वैसी नहीं होती जैसी दिखती है. कुछ आर्ट वर्क्स भी होते है. जिन्हे देख आपकी आँखें साफ़ धोका खा सकती है. कुछ ऐसा ही आर्ट वर्क करते है डेंटल लेबोरेट्री में टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाले मॉर्गन लोएबेल. मॉर्गन भले एक टेक्नीशियन है लेकिन उनके अंदर एक बेहतरीन आर्टिस्ट छुपा है.
उन्हें अजीबगरीब आकृतियां बनाने में महारथ हासिल है. हो सकता है आप पहली नजर में इस आकृतियों को देख डर जाए और उन्हें छूना भी पसंद न करें लेकिन अपनी इसी खूबी के कारण मॉर्गन की ये आकृतियां इतनी प्रसिद्द है. बेल, बेल्ट होल्डर, पेन होल्डर और स्विच कवर्स जैसी चीजों के डिजाइन बनाते है. तो चलिए अब हम आपको दिखते है मॉर्गन द्वारा बनायी गयी कुछ अजीबो गरीब डिजाइनों को..
शौक के चक्कर में इस लड़के ने कर लिया अपना ऐसा हाल, तस्वीरे देख हिल जाएगा आपका दिमाग
ये है खतरनाक स्विच होल्डर जिसे देख आप बार-बार स्विच दबाने की आदत से बाज आ जायेंगे.
ये पेन होल्डर पहले दो आपको डरायेगा उसके बाद आप पेन एक इस्तेमाल कर सकते है
ये कोई भूत नहीं, दीवार पर सजाने वाली डरावनी आकृति है
ये फोटो फ्रेम आपकी तस्वीर में चार चाँद लगा देगा.