दिल्ली में बवाल के बीच केजरीवाल ने की सेना बुलाने की मांग, पुलिस नही कर पा रही…

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा ने 20 लोगों की जान ले ली है। मंगलवार रात तक हालात कितने बेकाबू थे, अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गृह मंत्रालय को देखते ही गोली मारने के आदेश देने पड़े। हालांकि बुधवार सुबह से शांति है। पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। दिल्ली सरकार ने भी लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। पढ़िए दिल्ली हिंसा से जुड़ी हर अपडेट –
केजरीवाल बोले- हालात चिंताजनक, पुलिस नही कर पा रही काबू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में हालात चिंताजनकहै।पुलिस कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक काबू नहीं कर पाई है। सेना बुलाई जाना चाहिए और हिंसा ग्रस्त अन्य इलाकों में भी कर्फ्यू लगा दिया जाना चाहिए। केजरीवाल ने इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।
डॉनल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में CAA को लेकर कही बड़ी बात, PM मोदी को बताया…
Delhi CM: Situation is alarming. Police, despite all its efforts, is unable to control the situation & instill confidence. Army should be called in & curfew should be imposed in rest of affected areas immediately. I am writing to the Home Minister to this effect. (file pic) pic.twitter.com/x9eifxSX3T
— ANI (@ANI) February 26, 2020
दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी
दिल्ली में फैली हिंसा पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। याचिका दायर की गई है कि हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को मुआवजा मिले। साथ ही भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।