केरजीवाल ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्यों नहीं हुई शाहीन बाग़ को लेकर कोई बात…
तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल का बयान भी सामने आया है. केजरीवाल ने कहा है कि अमित शाह के साथ शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है.
अमित शाह के साथ बैठक पर केजरीवाल ने कहा कि, ‘ये एक अच्छी मुलाकात थी जो मैत्रीपूर्ण वातावरण में हुई. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. हम इस बात से सहमत हैं कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को राजधानी के विकास के लिए साथ काम करने की आवश्यकता है. हम साथ में कार्य करेंगे.’ इस दौरान केजरीवाल ने ये भी बताया है कि तीन दिन का विधानसभा सत्र 24 फरवरी को बुलाया गया है. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करने के दौरान कहा था कि, ‘चुनाव में जो सियासत होनी थी वो हो गई. अब दिल्ली को आगे ले जाने के लिए हमें एक साथ मिलकर कार्य करना है.
मारा गया दिल्ली का सबसे बड़ा डॉन, आधे घंटे तक पुलिस ने ने बरसायी गोलियां
केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव में मुझे लेकर जो कुछ भी कहा उसे मैंने क्षमा कर दिया. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य करना चाहता हूं. हमें मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना है. दिल्ली में नई किस्म की सियासत को जन्म दिया है. ये राजनीति 24 घंटे बिजली प्रदान करने की है. यह राजनीति अच्छे विद्यालय देने की है, अच्छे अस्पताल देने की है. दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.’