भगवान शिव से सीखें 4 बातें, आजमाएंगे तो संवर जाएगी जिंदगी

भगवान शिव यदि आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो वह जल्द सुनते हैं। लेकिन उनके जीवन से हम काफी कुछ सीख सकते हैं।

 

भगवान शिव से सीखें 4 बातें, आजमाएंगे तो संवर जाएगी जिंदगी

आनंद: शिव संन्यासी हैं। वह योगी हैं। वह शांत रहते हुए भी, प्रसन्न रहते हैं। उनका यह स्वरूप जिंदगी में हमेशा कैसी भी परिस्थिति‍यां हों आनंद में रहने की सीख देता है।

 नृत्य: शिव को नटराज कहा जाता है। वह जब गुस्से में तांडव करते हैं तो पृथ्वी पर प्रलय आता है। और शिव खुशी में तांडव करते हैं तो उल्लास और उमंग चारों तरफ फैल जाती है। इसलिए हम भी कोशिश करें कि अपने चारों तरफ खुशियां बांटें।

तो क्या कान्हा ने, इस वजह से नहीं किया राधा से विवाह!

साथ लेकर चलें: शिव दैव, दानव, भूत, पिशाच, गण यानी सभी को साथ लेकर चलते हैं। उनका यह स्वभाव यदि इंसान खुद में समाहित करे। तो वह जिंदगी में कभी परेशान नहीं होगा।

 नियंत्रण: शिव ने स्वयं का विवेक इतना प्रबल किया कि उनके सामने भोग-विलास की दुनिया कुछ भी नहीं। वह कैलाश पर योगियों की तरह भभूत धारी रूप में निवास करते हैं। शिव की इस बात से इंसान विवेक के बारे में सीख सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button