UP के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बोले- फिर लौटेंगे केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आए सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती दिख रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बेहद कम सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भारी अतंर से सरकार में वापसी कर रहे हैं. दिल्ली की जनता ने हिंदू-मुसलमान के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट किया है. अब जहां-जहां बीजेपी चुनाव लड़ेगी, वहां-वहां हारेगी.

बाराबंकी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने यह कहा, दिल्ली की जनता ने हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान के नाम पर वोट नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट किया है. अब जहां-जहां चुनाव होंगे बीजेपी ऐतिहासिक हार हारती जाएगी. किसानों के मुद्दे पर हम पूरे जोर शोर से सरकार से लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड: सख्ती के कारण घट रहे हैं बोर्ड के परीक्षार्थी

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सदन में उनसे बेरोजगारी पर सवाल होता है तो वे सूर्य नमस्कार बढ़ाने की बात करते हैं. योगी सरकार में नाम बदलने की परंपरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता. अखिलेश यादव ने योगी के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चा पर कहा कि जनता बीजेपी को ही हटाना चाहती है.

बता दें, एग्जिट पोल के आंकड़ों में आम आदमी पार्टी ही छाई हुई है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी इन आंकड़ों से खुश है, जबकि बीजेपी दावा कर रही है कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल के हिसाब से दिल्ली में न तो बीजेपी का आक्रामक प्रचार काम आया और न ही कांग्रेस की दलीलें. दिल्ली की जनता एक बार फिर से केजरीवाल पर विश्वास करती दिख रही है.

Back to top button