सामने आया दुनिया का सबसे अनोखा पिगलेट, जिसे देख हर कोई हुआ हैरान…

दो मुंह, चार आंखे और तीन कान वाले इस पिगलेट को एक चीनी व्यक्ति यांग चिनलियांग ने एक बौद्ध मंदिर के पास से उठाया है चीन मे यह कोई नई बात नहीं है लेकिन इसमे खास बात ये है की ये पिगलेट अब यांग के साथ रहेगा। यांग इसका पूरा ख्याल रखते है इसे बोतल से दूध पिलाते है उनका मानना है की ये पिगलेट दोनों मुंह से खाने पीने मे समर्थ है
इस देश के कई हजार लोगों ने सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु, सामने आई ये चौका देने वाली वजह…
लेकिन पिगलेट मे अभी इतनी ताकत भी नहीं है की वह दोनों पैरों से खड़ा हो सके। यांग चीन के तिआनजिन शहर मे रहते है वे जब बौद्ध मंदिर के पास से गुजर रहे थे तब उन्हे ये बेबी पिगलेट मिला है और वे उसकी देखभाल पूरे मन से कर रहे है पिगलेट को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है।