जानें कैसा हैं अब उस जगह का हाल, जहां से शुरू हुआ था कोरोना वायरस….

चीन का वुहान शहर पूरी दुनिया में चर्चित हो गया है. यहीं से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तहलका मचा चुका है. अब तक इस खतरनाक वायरस से अकेले चीन में ही 636 लोगों की मौत हो चुकी है.
दरअसल, चीन में कोरोना वायरस से गुरुवार को और 73 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 636 पर पहुंच गई. साथ ही कोरोना वायरस के 31 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं.
वुहान में गुरुवार को संक्रमण के 1,500 से ऊपर नए मामले सामने आए हैं, हालांकि अधिकारियों ने गुरुवार को कुछ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी.
भारतीय मूल के वैज्ञानिक की अगुवाई में जल्द ही तैयार हो सकता है कोरोना वायरस का वैक्सीन
तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि वुहान सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कें वीरान हैं, लोग बहुत कम दिख रहे हैं. जहां भी दिख रहे हैं, वो मास्क लगाए हुए हैं.
चीन की सरकार ने इस वायरस के चलते कुछ कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा भी की है. घर से बाहर साथ भोजन करने पर रोक लगाई गई है, कई बड़ी इमारतों में लिफ़्ट बंद कर दी गई हैं.
ये सभी उपाय इसलिए किए गए हैं जिससे संक्रमण ना फैले या इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कोई अन्य व्यक्ति ना आने पाए.