11 माह का इस भारतीय बच्चे ने जीती 7 करोड़ रुपए की लॉटरी, जानिए कैसे?
लॉटरी शब्द ऐसा है जिसे लग जाए वो मालामाल हो जाता है। कुछ लोगों को इस लॉटरी के लिए सारों इंतजार करना पड़ता है लेकिन दुबई में एक भारतीय बच्चा जो महज 11 महीने का है उसे 7 करोड़ की लॉटरी लग गई है। यह लॉटरी उसके पिता ने अपने बच्चे के नाम से खरीदी थी। इतनी बड़ी लॉटरी लगने के बाद से बच्चे के पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। वो खुद एक प्राइवेट कंपी ने में अकाउंटेंट है।
जानकारी के अनुसार, रमीज रहमान आबू धाबी में अकाउंटेंट हैं और उनका 11 महीने का बेटा मोहम्मद सलाह है। रमीज ने अपने बेटे के नाम से लॉटरी खरीदी थी जो 13 फरवरी को एक साल का हो रहा है। लॉटरी लगने की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। रमीज के अनुसार उन्हें इतनी बड़ी लॉटरी लगने का यकीन नहीं हुआ।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के रहने वाले रमीज पिछले 6 साल से दुबई में रह रहे हैं और एक साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन में हिस्सा ले रहे थे और आखिरकार उनकी किस्मत चमक ही गई।
यह भी पढ़ें: युवक पार्लर में केवल कराना चाहता था ‘मसाज’, तो मारकर तोड़ दी हड्डी, जानें पूरा मामला…
लॉटरी जीतने के बाद रमीज ने कहा कि मेरे बेटे की जिंदगी एक सकारात्मकता के साथ शुरू हुई है और मैं भी इसे लेकर सकारात्मक हूं। मैं काफी अच्छ महसूस कर रहा हूं। इस लॉटरी के जीतने वाले बच्चे की एक खास बात यह भी है कि वो अपना नाम मिस्र के मशहूर फुटबॉलर और चैंपियंस लीग विनर मोहम्मद सलेह से शेयर करता है।
बता दें कि इस लॉटरी के दूसरे विजेता में Shaghayegh Attarzadeh भी शामिल हैं जिन्होंने Mercedes Benz S560 जीती है। ये विजेता एक आन्त्रप्रेन्योर हैं जो अपने पारिवारिक बिजनेस के दम पर परिवार को चलाती हैं। अतराजादेह के अनुसार वो हमेशा यह टिकट खरीदती रहती हैं और इस बार उनकी बारी आ गई।