दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के OSD को CBI ने किया गिरफ्तार, BJP का ट्वीट- भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी ‘आप’
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान से दो दिन पहले दिल्ली सरकार के एक अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है, इसके बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेता और भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है- भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ किए गए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ख़त्म होगी। बता दें कि गिरफ्तार अधिकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्टेशल ड्यूटी हैं।
उधर, इस ट्वीट का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा- मुझे पता चला है कि सीबीआइ ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर OSD भी तैनात था. सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं। मतदान से एक दिन हुई यह गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।
मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि गिरफ्तारी के समय पर भी उन्हें कोई एतराज नहीं है। हम भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर जीरो टॉररेंस की नीति पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या का बड़ा खुलासा, दूसरी पत्नी ने ही रची थी साजिश…
उपमुख्यमंत्री के ओएसडी को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को होने वाले मतदान से पहले गुरुवार को सीबीआइ ने करीब दो लाख रुपये की घूस लेने के मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) हैं। सीबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने के आरोप पर सीबीआइ ने देर रात कार्रवाई की जिसमें गोपाल कृष्ण को गिरफ्तार किया गया और तत्काल पूछताछ के लिए सीबीआइ मुख्यालय ले जाया गया। वह 2015 से मनीष सिसोदिया के कार्यालय में पदस्थ थे।