युवक ने युवती के प्रपोज को किया मना, तो युवती ने बिगाड़ दिया चेहरा
उन्नाव में युवक के दिलचस्पी न दिखाने पर युवती का उसके ऊपर एसिड अटैक का मामला अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि बरेली में भी ऐसा ही मामला सामने आ गया। युवती के कई बार प्रपोज करने के बाद भी युवक के दिलचस्पी न लेने पर वह आग-बबूला हो गई। उसने युवक के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर उसका चेहरा खराब कर दिया है। ब्लेड के हमले से घायल युवक अस्पताल में भर्ती है। युवक के घर वालों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में युवती ने हमला करने से पहले युवक से कहा कि तुम्हे अपने चहरे पर इतना घमण्ड है, तो लो मैं तुम्हारे चेहरे को हमेशा के लिए खराब कर देती हूं और ब्लेड मार दिया। एकतरफा प्यार में पागल युवती ने एक युवक के चेहरे पर ब्लेड से वार कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक पुलिस में युवक की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में युवक और युवती पढ़ते हैं। हमला करने वाली छात्रा उस युवक से प्यार करती है। युवक को उससे कोई लगाव नहीं है। कई बार छात्रा उसे प्रपोज भी कर चुकी है, लेकिन छात्र ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे नाराज होकर युवती ने आज उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के OSD को CBI ने किया गिरफ्तार, BJP का ट्वीट- भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी ‘आप’
युवक अभी पढऩा चाहता है, लेकिन छात्रा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। युवक ने युवती को पढ़ाई के चलते मना कर दिया। इसके बाद युवती ने सरेआम रोड पर ब्लेड से उसके चेहरे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया, जिसे देखकर वह भी बेहोश हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि छात्रा ने कहा कि तुम्हें अपने चहरे पर इतना घमण्ड है, तो लो मैं तुम्हारे चेहरे को हमेशा के लिए खराब कर देती हूं और ब्लेड मार दिया।
जिला अस्पताल में भर्ती युवक अभी बोलने की हालात में नहीं है। उसके चेहरे पर ब्लेड के निशान लगे हैं। उस युवक की मां बेहद परेशान है और फूट-फूटकर रो रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना यह सब कॉलेज के बाहर हुआ है। हमारे छात्र-छात्राएं परीक्षा देकर निकल गए थे।
एसपी देहात का कहना है कि मीडिया से जानकारी मिली है। लड़के-लड़की दोनों नाबालिग हैं। अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।