जानें सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के ये बड़े नुकसान, खबर पढ़कर कभी नहीं करना चाहोगे ऐसा..

सर्दियों में हम अक्सर गर्म पानी से नहाते है लेकिन सर्दियों में गरम पानी से नहाने के कई नुकसान भी हैं। एक रिसर्च में सामने आया है कि तेज गर्म पानी से नहाने से त्वचा का सारा तेल निकल जाता हैं और त्वचा पूरी सूख जाती हैं जिससे त्वचा में खुजली होने लगती हैं। नहाते वक्त पानी का तापमान कम रखें और गरम पानी आराम तो बहुत देता हैं पर ये बहुत नुकसानदेह होता हैं।

गरम पानी से नहाने के नुकसान :
तेज गर्म पानी से नहाना त्वचा के लिए अच्छा नहीं होता। इससे त्वचा रुखी हो जाती है। खुजली की प्रॉब्लम भी हो सकती है। इससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
गर्म पानी के कारण स्किन का मॉइश्चर कम हो जाता है। इससे त्वचा अपनी दमक खो देती है। गर्म पानी से बाल रुखे हो जाते हैं जिससे इनका झड़ना शुरू हो जाता है।
जानें इंसान के शरीर के लिए कितनी फायदेमंद होती हैं बियर, सुनकर हिल जाओगे आप…
गर्म पानी से नहाने पर आंखों की नमी भी कम हो सकती है। अगर आप गरम पानी से नहाते हैं तो ऐसे साबुन का इस्तेमाल कम करें जो आपकी त्वचा को रूखा बना देती हैं।