वनडे, टेस्ट सीरीज़ से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम से दोनों दिग्गज बाहर, इस ख़िलाड़ी को मिला मौका

टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड को धूल चटा देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. इस सीरीज़ से भारतीय ओपनर रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है.
बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी टी-20 में चोटिल हो गए थे और बीच मैदान में से ही बाहर चले गए थे. इसी के बाद रोहित पहले वनडे टीम से बाहर हुए और अब टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं, ऐसे में वह ही ओपनिंग करेंगे. शिखर धवन पहले से ही टीम में नहीं हैं, ऐसे में अब ओपनिंग का दारोमदार मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर रह सकता है.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट 21 से 15 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा.
NEWS : Rohit Sharma has been ruled out of the upcoming ODI and the Test series against New Zealand.
Mayank Agarwal has been named as his replacement in the ODI squad. #NZvIND #TeamIndia pic.twitter.com/AUMeCSNfWQ
— BCCI (@BCCI) February 4, 2020
यह भी पढ़ें: चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज बाहर हुए रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए इन खिलाड़ियों को मौका मिला है…
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, आर. जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मो. शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा.
ये है वनडे टीम…
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,केदार जाधव
न्यूजीलैंड दौरा: वनडे शेड्यूल
1. पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी
2. दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी
3. तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी
न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल
1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन – 21-25 फरवरी
2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च