भारत में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा मामला, अस्पताल में…

फिलहाल मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. वहीं मरीज पर कड़ी नजर रखी जा रही है.रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रोगी को आइसोलेशन में रखा गया है. वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है और उसकी निगरानी की जा रही है.

वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन से भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स को वापस लाने का सिलसिला जारी है. रविवार को एयर इंडिया का दूसरा विमान 323 भारतीयों को लेकर भारत लौटा. इससे पहले शनिवार सुबह चीन के वुहान प्रांत से 324 भारतीयों को नागरिकों को दिल्ली लाया गया.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार शाम कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन चीन से भारत पहुंच रहे सभी लोगों की लगातार जानकारी हासिल कर रहे हैं और उनको ठहराने जाने की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

केंद्र सरकार ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी दिलाने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, आज होगी…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि शनिवार शाम तक देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर 326 अलग अलग विमानों से भारत पहुंचे 52,332 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button