अपनी शादीशुदा जिंदगी में रहना है खुश तो इन बातों पर ज़रूर दें ध्यान, वरना…

आज कल कपल शादी के बाद झगड़ने लगते हैं और एक-दूसरे से बातचीत तक बंद कर देते हैं। नतीजन, उनकी शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट भरने लगती हैं और आखिर कार नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिसे जान आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म होने से बचा सकते हैं।

शादी के बाद पार्टनर को टाइम देना बहुत अच्छा है लेकिन इस बीच दोस्‍तों को भूलना ठीक नहीं। आपको सोशल लाइफ को भी बराबर तव्वजों देनी चाहिए। अगर आपकी पत्नी भी अपने दोस्तों के संग अकेले वक्त बिताना चाहती है तो उसे मना मत करें बल्कि उन्हें उनका स्पेस दें।


यह भी पढ़ें: नाराज है आपकी गर्लफ्रेंड तो ऐसे मनाये, झट से मान जाएगी

अक्सर देखा गया है कि आपके आसपास ऐसे लोग या दोस्त होते हैं जो आपको गलत बातें सिखाते रहते हैं. यहां तक की आपके पार्टनर के बारे में भी उल्टी-सीधी बातें करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो ऐसे दोस्तों से दूर रहें।

आमतौर पर जैसे-जैसे शादी के साल गुजरते जाते हैं लोग सिर्फ ओकेजनली कुछ नया करते हैं या फिर ओकेजनली आउटिंग पर जाते हैं।  आपको ये सब छोड़कर अपनी सेक्सलैस और पैशनलैस मैरिज में जोश भरना चाहिए।

# अगर आप अपने पार्टनर का घर के कामों और छोटे-मोटे कामों में हाथ नहीं बंटाते तो आपको ऐसा करना चाहिए।  कई बार रिश्तों में कड़वाहट और टूटने का कारण एक ही पार्टनर का सारे काम अकेले करना होता है।

अगर आपका और आपके पार्टनर का झगड़ा होता रहता है तो आप दोनों को बैठकर तसल्ली से बातें करनी चाहिए। साथ में बैठकर समस्या का हल निकल सकता है।

किसी भी रिश्ते को निभाने और उसे समझने के लिए जरूरी है कि पार्टनर को समझना। इसके लिए आप अपनी ईगो छोड़कर अपने पार्टनर के दोस्त बनें, उन्हें महसूस करवाएं कि आप उनकी हर मुसीबत में उनके साथ हैं।  इससे आपका पार्टनर खुद-ब-खुद अपनी समस्याएं आपसे बताएगा और आपकी अंडरस्टैंडिंग पार्टनर से बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button