न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से एक साथ बाहर हुए ये तीन बड़े गेंदबाज

न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 5 फरवरी से होने वाली तीन इंटरनेशनल वनडे मैचों की सीरीज से पहले करारा झटका लगा। उसके तीन प्रमुख तेज गेंदबाज चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसनऔर मैट हैनरी को इस सीरीज के लिए कीवी टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
न्यूजीलैंड ने भारत को पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया था। उस मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बिखेरने वाले तीनों प्रमुख गेंदबाज Trent Boult, Lockie Ferguson और Matt Henry चोट की वजह से इस घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हैनरी अंगूठे की चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। बोल्ट के हाथ में चोट है जबकि फर्ग्यूसन पिंडली में खिंचाव की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति की वजह से स्कॉट कुगीलैन, हैमिश बैनेट और काइल जैमीसन को टीम में जगह दी गई है। कुगीलैन अभी तक दो वनडे ही खेल पाए हैं जबकि बैनेट 16 मैच खेल चुके हैं लेकिन इन दोनों ने पिछले इंटरनेशनल वनडे करीब तीन साल पहले खेले थे।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का निधन, टीम में शोक की लहर…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन इंटरनेशनल वनडे मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी। दूसरा वनडे 8 फरवरी को और तीसरा तथा अंतिम वनडे 10 फरवरी को खेला जाएगा।
टीम – केन विलियम्सन (कप्तान), हैमिश बैनेट, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, स्कॉट कुगीलैन, टॉम लाथम, जिमी नीशम, हैनरी निकोल्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (सिर्फ पहले मैच के लिए), टिम साउदी, रॉस टेलर।