इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां, आवेदन समेत 10 खास बातें

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 138 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए 10 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 138 वैकेंसी में कुछ 8 तरह की वैकेंसी हैं। इंडियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट (स्केल 1) के पद पर 85, मैनेजर क्रेडिट (स्केल 2) के पद पर 15, मैनेजर सिक्योरिटी (स्केल 2) के पद पर 15, मैनेजर फॉरेक्ट (स्केल 2) के पद पर 10, मैनेजर लीगल (स्केल 2) के पद पर 2, मैनेजर डीलर (स्केल 2) के पद पर 5, मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (स्केल 2) के पद पर 5, सीनियर मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट (स्केल 3) के पद पर 1 वैकेंसी निकाली गई हैं।  आवेदन के इच्छुक युवा www.indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। 

2. वेतनमान 
स्केल 1- 23700- 42020
स्केल 2 –  31705- 45950
स्केल 3-  42020- 51490
अन्य भत्ते 

3. जानें आयु और शैक्षणिक योग्यता 

4. आयु में छूट 
एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट है। 

यह भी पढ़ें: Republic Day: गणतंत्र दिवस पर ऐसे दे सकते है आसान और इफेक्टिव भाषण

5. चयन 
पोस्ट कोड 3, मैनेजर सिक्योरिटी के पद के लिए एप्लीकेशन शॉर्टलिस्ट होगी और इंटरव्यू होगा। अन्य़ सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा। 

6 आवेदन की फीस 
SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
अन्य सभी वर्गों के लिए – 600 रुपये 

7. मेरिट में समान आने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 

8. लिखित परीक्षा के मार्क्स और इंटरव्यू का वेटेज 80:20 होगा। 

9.  लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। 

10. महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है। इसकी परीक्षा 8 मार्च, 2020 को आयोजित होगी और एग्जाम एडमिट कार्ड 20 फरवरी, 2020 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button