मोदी सरकार की बुराई करने पर भड़क गया ओला का ड्राइवर, और फिर…
नई दिल्ली। देश की चर्चित कैब सर्विस कंपनी ओला लगातार चर्चा में बनी रहती है। शुक्रवार को ट्विटर पर एकाएक #BoycottOla ट्रेंड करने लगा। एक ट्विटर यूजर ने आरोप लगाया कि कैब ड्राइवर ने उनकी बातचीत पर टिप्पणी की और मोदी सरकार की आलोचना करने पर दुर्व्यवहार किया। शिकायत के बाद जब ओला ने ड्राइवर पर एक्शन लिया तो लोगों ने ओला को ही बायकॉट करने की मुहिम छेड़ दी।
ट्विटर पर एक यूजर कनव शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने अनुभव को साझा किया। कनव शर्मा ने लिखा कि कल ओला में सफर करने के दौरान ड्राइवर ने उनकी बातें सुनी और जवाब दिया कि अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार कैसे जिम्मेदार कैसे है, ये पूरी तरह से कांग्रेस की गलती है।
कनव शर्मा के अनुसार, ड्राइवर ने उन्हें कहा कि कांग्रेस ने जेएनयू बनाया, जहां पर टुकड़े वाले नारे लगाए जाते हैं। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू का दादा मुस्लिम था। कनव शर्मा के मुताबिक, जब उन्होंने ड्राइवर से तथ्य जांचने को कहा तो जवाब में उसने उन्हें ही एंटी नेशनल गैंग का सदस्य बता दिया जो सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
इस पूरी बातचीत की कनव शर्मा ने ओला से शिकायत की तो ओला ने ड्राइवर पर एक्शन लेने की बात कही। और भविष्य में ऐसा दोबारा ना होने का आश्वासन दिया।
#BoycottOla
Would be better if u ppl starts deleting the app. The numbers will ring the bells of the company. Until unless a driver isnt abusing or misbehaving with customer. The company has no right of taking action against the driver. So, ola try to find out the fault first.— KG™ (@KG_GuptaKapil) January 24, 2020
इस पूरे विवाद के बाद लोगों का गुस्सा ओला पर फूट पड़ा। ट्विटर पर #BoycottOla ट्रेंड हुआ और लोगों की ओर से ओला के ऐप को डिलीट करने की अपील की गई। ट्विटर पर यूजर्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है।
https://twitter.com/indiantweeter/status/1220602326886412289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1220602326886412289&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fboycott-ola-trending-on-twitter-driver-rider-narendra-modi-government-1-1157759.html
हालांकि, ओला की ओर से इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया गया है। जिसमें ड्राइवर के नौकरी जाने की बात कही गई हो। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ऐप्लिकेशन को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार धर्म के मुद्दे पर ओला, जोमैटो जैसे मसले पर विवाद हो चुका है।
https://twitter.com/safwanghani/status/1220635305495035904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1220635305495035904&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fboycott-ola-trending-on-twitter-driver-rider-narendra-modi-government-1-1157759.html
ड्राइवर के व्यवहार को लेकर शिकायत करने वाले कनव शर्मा एक मैनेजमेंट कंस्लटेंट हैं। ट्विटर पर दी गई जानकारी के अनुसार वो AT Kearney नाम की कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी लोकेशन जम्मू और दिल्ली लिखी है।