वीजा हो गया खत्‍म, तो इस शख्‍स ने तैरकर ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचने की कोशिश की लेकिन…

केतके। वीजा खत्म होने पर एक शख्स ने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्जीरिया के एक शख्स ने पूर्वी तिमोर से तैर कर ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया क्योंकि उसका वीजा खत्म हो गया था। हालांकि 570 किलोमीटर का यह रास्ता तैर कर पार करना किसी भी शख्स के लिए कर पाना संभव नहीं है।

वीजा

जानकारी के मुताबिक, अल्जीरिया के इस शख्स का नाम हमिनौम्ना अब्दुल रहमान है, जो पिछले काफी वक्त से पूर्वी तिमोर में रह रहा था लेकिन वीजा के एक्सपायर हो जाने और पैसे खत्म हो जाने के बाद उसने तैर कर ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया। 31 साल का यह युवक पूर्वी तिमोर की राजधानी डिलि में दिसंबर 2019 से एक टूरिस्ट वीजा के आधार पर रह रहा था।

इसके बाद अब्दुल रहमान को 11 जनवरी को इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के केतके के समुद्र में तैरते हुए मछुआरों ने बचाया था। मछुआरे ने अब्दुल को जिस वक्त बचाया उस वक्त तक वह काफी कमजोर हो गया था और लगभग मरने की कगार पर था।

हालांकि समय से एक लोकल अस्पताल में पहुंचाने के बाद अब्दुल को बचा लिया गया। अब्दुल के ठीक हो जाने के बाद उसे अताम्बुआ में इमिग्रेशन कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई।

Back to top button