नामांकन का आखिरी घंटा और अब बुरी तरह से फंसे केजरीवाल, बताया अपना टोकन नंबर

नई दिल्ली सीट से पर्चा भरने जामनगर हाउस पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे पहले नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे थे. इस वक्त वे रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में हैं. केजरीवाल जब जामनगर हाउस पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो बाहर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने यहां पर अतिरिक्त फोर्स मंगा ली है.
26 जनवरी से पहले देश के हिस्से में हुआ बड़ा हादसा, बम ब्लास्ट से पूरे जिले में…
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1219546712659787776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1219546712659787776&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fdelhi-election-2020-nomination-last-day-cm-arvind-kejriwal-bjp-kapil-mishra-congress-1-1156567.html