पंजाब में कुल 70% वोट पड़े जबकि गोवा में 83% ही वोटिंग हुई
पहले चरण में गोवा और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. पंजाब में कुल 70 फीसदी वोट पड़े जबकि गोवा में 83 फीसदी वोटिंग हुई. गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए 251 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं पंजाब के 117 सीटों पर 1145 प्रत्याशी मैदान में हैं. पंजाब में एक घंटे देर से चुनाव शुरू होने की वजह से शाम 6 बजे तक वोटिंग चली, जबकि गोवा में शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. दोनों ही राज्यों के रिजल्ट 11 मार्च को आएंगे. दोनों ही राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला है. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक गोवा में 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, और पंजाब में शाम 4 बजे तक 66 फीसदी मतदान की खबर थी.
हाल ही में कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वो कांग्रेस को पुनर्जीवित कर राहुल गांधी को गिफ्ट देंगे. सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ वोट डालने पहुंचे. सिद्धू ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का तोहफा दिया जाएगा. पंजाब से इस बार अमरिंदर सिंह हमारे लीडर हैं. उनकी आखिरी पारी शानदार होगी. जैसे क्रिकेटर की आखिरी पारी शानदार होती है वैसे ही उनकी भी आखिरी पारी शानदार होगी. उनको भी जीत का तोहफा दिया जाएगा. सिद्धू ने कहा कि इस धर्मयुद्ध में सत्य की जीत होने वाली है. हमें विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. बादलों की नीयत और नीति दोनों खराब हैं.
‘फिर से आएंगे अकाली’
अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि लांबी से कैप्टन अमरिंदर सिंह की जमानत जब्त करवाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ पर कहा कि ये तीसरे नंबर पर रहेंगे. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि मैं अपने 70 साल के अनुभव से कह सकता हूं कि फिर से अकाली दल की सरकार बनेगी. बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दलबदलू कहा.
UP election 2017: मेरठ रैली में मोदी ने सपा,कांग्रेस के गठबंधन पर की आलोचना
पंजाब के फिरोजपुर में फायरिंग की खबर है. बाइक पर आए 2 युवक फायरिंग करके फरार हो गए. वहीं फरीदकोट में अकाली और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. अकाली कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह ने कहा कि आप के कार्यकर्ता हथियारों के साथ आए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे.
उत्तराखंड SSSC में आई वैकेंसी के लिए जल्द करें आवेदन
गोवा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जबकि पंजाब में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई. इन दोनों ही राज्यों में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है. पंजाब में जहां शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं.
एसएससी की परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है ऐसे प्रश्न
सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे पर्रिकर
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी लाइन में लगकर वोट डालने पहुंचे. पणजी में वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अच्छे परिणाम आएंगे और बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने भी सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला.