शाहीन बाग में हुआ बड़ा बवाल, पहुंच गए कश्मीरी पंडित, नारेबाजी के बाद हाथापाई
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को कुछ कश्मीरी पंडित भी शाहीन बाग पहुंचे और नारा लगाने लगे कि कश्मीरी पंडितों को न्याय दो। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और कश्मीरी पंडितों के बीच हाथापाई हो गई।
इसमें से एक मुस्लिम प्रदर्शनकारी ने कहा कि पूरे भारत को न्याय दो, इसे कश्मीरी पंडितों ने बोलने से इनकार कर दिया।
वहीं आपको बता दें कि ट्विटर पर आज #HumWapasAayenge ट्रेंड हो रहा है। इसके पीछे 19 जनवरी 1990 की वह काली रात है जब कश्मीरी पंडितों को अपना घर, अपने वतन छोड़कर भागना पड़ा था। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मारा, औरतों का बलात्कार किया और परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया।
उस दौर के दर्द को दिखाने वाली ‘शिकारा’ नाम की एक फिल्म आ रही है। 7 फरवरी को रिलीज होने को तैयार इस फिल्म के लेखक-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा हैं। इस फिल्म के स्क्रीनप्ले लेखक राहुल पंडिता ने 17 जनवरी को फिल्म का एक डायलॉग वीडियो बनाकर ट्वीट किया जिसमें कहा गया है ‘हम आएंगे अपने वतन हाजी साहब… और यहीं पे दिल लगाएंगे, यहीं पे मरेंगे… और यहीं के पानी में हमारी राख बहाई जाएगी।