फांसी की नई तारीख तय होने पर निर्भया की मां ने कही ऐसी बात, सुनकर आपकी आंखे हो जाएगी नम
निर्भया के चारों दोषियों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट डेथ वारंट जारी कर चुकी है। हालांकि कानूनी पेंचीदगियों की वजह से 22 जनवरी को दोषियों को होने वाली फांसी की तारीख आगे बढ़ गई है। इसे लेकर आज भी पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इस बीच अपनी बेटी के हत्यारों की फांसी की सजा पर असमंजस होने के बाद उनकी मां आशा देवी का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि कोर्ट द्वारा जारी किए गए डेथ वारंट के खिलाफ एक दोषी ने दया याचिका लगाई है। वहीं एक दोषी ने क्यूरेटिव पिटीशन के खिलाफ याचिका लगाई।
2012 Delhi gang-rape case: A Delhi court issues fresh death warrant for convicts for 1st February, 6 am pic.twitter.com/hHvXo6Av1d
— ANI (@ANI) January 17, 2020
PM मोदी से की यह अपील
निर्भया केस के दोषियों को पूर्व में 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी होना थी लेकिन अब यह तारीख आगे बढ़ गई है। इसे लेकर निर्भया की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि उनकी बच्ची की मौत के साथ मजाक ना होने दें। पीएम मोदी से कानून में संशोधन की मांग करते हुए निर्भया की मां ने उन्हें 2014 में प्रधानमंत्री बनने के पहले किए गए वादे ‘अब बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार’ भी याद दिलाया।
खुल गया बड़ा रहस्य, मोहम्मद गोरी ने क्यों चलाया था मां लक्ष्मी की तस्वीर वाला सोने का सिक्का?
निर्भया की मां का जमकर गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि जो लोग घटना के बाद काली पट्टी बांधकर तिरंगा लहरा रहे थे अब उन्हीं लोगों ने उस बच्ची की मौत से खिलवाड़ कर रहे हैं। अपने फायदे के लिए फांसी को रोके हुए हैं। हमें मोहरा बनाया गया है।