महेंद्र सिंह धोनी को लगा झटका… BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. धोनी को A, B या C किसी भी कैटेगरी में जगह नहीं दी गई है. इसका सीधा मतलब ये निकाला जा रहा है कि इसी साल धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. कहा जा रहा है कि धोनी को एक फेयरवेल मैच का मौका मिल सकता है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष ग्रेड में बरकरार हैं.

बता दें कि धोनी टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है. बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिये केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया. धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना पांच करोड़ रुपये मिलते थे.

कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रूपये प्रतिवर्ष मिलते हैं. BCCI ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा की है.

ग्रेड A+ (7 करोड़ सालाना) में भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को स्थान मिला है. वहीं ग्रेड A (5 करोड़ सालाना) कॉन्ट्रैक्ट 11 प्लेयर्स को जगह मिला है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, शिखर धवन, ऋषभ पंत को स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं ग्रेड B (3 करोड़ सालाना) में हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल हैं. ग्रेड C (1 करोड़ सालाना) में केदार जाधव, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर को स्थान मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button