एक बार जरुर जान ले घर में तुलसी का पौधा लगाने के ये लाभ, कच्चा दूध चढ़ाने से..
शास्त्रों के अनुसार तो तुलसी को अच्छा माना ही गया है वहीं विज्ञान में भी तुलसी के कई गुण बताए गए हैं. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु में कहा जाता है कि तुलसी का पौधा होने से कई दोष अपने आप समाप्त हो जाते हैं।
तुलसी के उपाय:
अगर आप बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है तो आप पूर्णिमा के दिन तुलसी को कच्चा दूध चढ़ाएं। इससे आपके घर में बरकत होगी और बिजनेस में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी।
अगर परिवार में लड़ाई होती है। परिवार के लोग एक दूसरे से बोलना पसंद नहीं करते तो रसोई घर के पास तुलसी रखें। ऐसा करने से परिवार के लोगों में आपस में प्यार बढ़ेगा और लड़ाईयां खत्म होंगी।
अगर घर के बच्चे मां-बाप का कहना नहीं मानते हैं तो पूर्व दिशा में खिड़की के पास तुलसी के पौधे को रखें। इससे बच्चे मां-बाप का कहना मानते हैं।
अगर घर में कोई कुवांरी कन्या है और उसके विवाह में कोई बाधा है तो इसका उपाय भी तुलसी में छिपा है। दक्षिण-पूर्व में तुलसी को रखने से रोज जल अपर्ण करने से कन्या का विवाह जल्दी होता है।