Army Day के दिन पीएम मोदी ने शेयर किया ये खास वीडियो, सैनिकों ने ‘पराक्रम’ दिखाते हुए भारी बर्फबारी के बीच..
जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर शौर्यगाथा लिखी है। इस बार सैनिकों ने ‘पराक्रम’ दिखाते हुए भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया है। इसके लिए 100 से ज्यादा आर्मी के जवान और 30 से ज्यादा आम लोग बर्फ के बीच 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक पैदल चले और महिला को बर्फबारी के बीच स्ट्रेचर पर लेकर गए। बता दें कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर सहित कई पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी, इसके अलावा कई जगहों पर बर्फीला तूफान भी आया था। इस तूफान में ही यह गर्भवती महिला फंस गई थी। जिसे सैनिकों और आम जनता के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया।
चिनार कॉर्प्स ने दिखाया शौर्य
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक ‘भारी बर्फबारी के दौरान एक गर्भवती महिला शमीमा को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की जरुरत थी। ऐसे में 4 घंटे तक पैदल चल 100 से ज्यादा आर्मी के जवान और 30 से ज्यादा सिविलियन बर्फबारी के दौरान शमीमा को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं।’
DSP देवेंद्र का दहला देने वाला खुलासा, पैसों के लेन-देन जानकर उड़ जायेंगे होश