जियो लेकर आया ये नया तहलका, जानकर झूम उठेंगे आप

रिलायंस जियो जल्द ही अपनी DTH सर्विस शुरू करने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी तारीख को लेकर किसी तरह का एलान नहीं किया है, लेकिन अब DTH सेट टॉप बॉक्स की फोटो सामने आई है।
बुरी खबर : 8 फरवरी से बंद हो जाएगा आपका Gmail
फोटो के लीक होने के बाद ऐसा माना जा सकता है कि यूजर्स को इस जल्द ही इस सर्विस का फायदा मिलेगा। फोटो में DTH सेट टॉप बॉक्स के साथ रिमोट भी दिखाई दे रहा है। DTH सर्विस को लेकर पहले भी मीडिया में लगातार खबरें आती रही हैं।

रिलायंस जियो कंपनी ने 5 सितंबर, 2016 को जियो सिम लॉन्च करके डेब्यू किया था। जियो यूजर्स की संख्या लगभग 75 मिलियन हो चुकी है। कंपनी के साथ कम समय में ज्यादा यूजर्स जुड़ने का बड़ा कारण फ्री इंटरनेट, कॉलिंग और रोमिंग है।
ऐसे में ये माना जा रहा है कि कंपनी जियो सिम की तरह DTH सर्विस भी फ्री ऑफर के साथ लॉन्च कर सकती है।