अच्छा तो इस बीमारी की वजह से चढ़ता प्यार का नशा, युवा हर हद पार करने के लिए…

‘ठुकराके मेरा प्यार, मेरी मोहब्बत का इन्तकाम देखेगी…’
‘तुमने मुझे ठुकराया तो मैं अपनी जान दे दूंगी’

इससे पहले की आप सोचें कि यहां बॉलीवुड फिल्मों की डायलॉगबाजी और ड्रामा चल रहा है, जरा ठहर जाइए।ये पहली नजर में भले बॉलीवुड का ड्रामा लगे लेकिन असल जिंदगी से ज्यादा दूर नहीं है, जहां लोग प्यार में ठुकराया जाना स्वीकार नहीं कर पाते और ना कहे जाने के बाद अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं। इसका उदाहरण अखबारों और टीवी चैनलों की कुछ ऐसी सुर्खियों में देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ वाकया अमरीका में हुआ जहां एक महिला ने किसी पुरुष को लगातार 65,000 मेसेज भेजे।
दोनों एक डेटिंग वेबसाइट के जरिए मिले थे और महिला उस पुरुष को पसंद करने लगी थी। बाद में जब पुरुष ने उसके प्रेम प्रस्ताव को खारिज कर दिया तो वो इसे स्वीकार नहीं कर पाई और उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगी।इतना ही नहीं, उसने पुरुष को तकरीबन 65,000 मेसेज भेजे। इतना ही नहीं वो पुरुष के घर तक पहुंच गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को उसे गिरफ़्तार करके जेल भेजना पड़ा।
यह भी पढ़ें: पेट का पुराने से भी पुराना मर्ज, जीरा और अजवाइन से पलभर में हो जाएगा दूर
यूके की न्यूज वेबसाइट ‘मेट्रो’ के मुताबिक महिला ने पुलिस से पूछताछ में कहा, “उससे मिलकर मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा सोलमेट मिल गया हो। वो बहुत क्यूट है। मुझे अंदाजा नहीं था कि मेरे मेसज से वो इतना परेशान हो जाएगा।” महिला की इन सारी हरकतों को देखने के बाद मनोवैज्ञानिकों को आशंका है कि वो ‘ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर’ से जूझ रही है।
क्या है ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर?
अमरीकी हेल्थ वेबसाइट ‘हेल्थलाइन’ के मुताबिक, “ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर (OLD) एक तरह की ‘साइकोलॉजिकल कंडीशन’ है जिसमें लोग किसी एक शख्स पर असामान्य रूप से मुग्ध हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि वो उससे प्यार करते हैं। उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उस शख्स पर सिर्फ उनका हक है और उसे भी बदले में उनसे प्यार करना चाहिए। अगर दूसरा शख़्स उनसे प्यार नहीं करता तो वो इसे स्वीकार नहीं कर पाते। वो दूसरे शख़्स और उसकी भावनाओं पर पूरी तरह काबू पाना चाहते हैं।”
ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर के लक्षण
-किसी के प्रति जबरदस्त और असाधारण आकर्षण
-उस शख्स के बारे में लगातार आने वाले विचार, जिन पर ख़ुद का कोई नियंत्रण न हो
-दूसरे शख्स और उसकी भावनाओं को काबू में करने की इच्छा
-उसके रिजेक्शन को स्वीकार न कर पाना
-दूसरों से भी उसकी ही बातें करना, उसका जिक्र करने का कोई बहाना ढूंढना
-उसकी वजह से बाकी रिश्तों को भूल जाना
-उसे बार-बार मेसेज या कॉल करना, उसका पीछा करना, सोशल मीडिया पर उसे स्टॉक करना
– उसे ब्लैकमेल करना, किसी भी तरह अपना प्रस्ताव मनवाने की कोशिश करना
विमहंस (VIMHANS) में क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट डॉ.नीतू राणा कहती हैं कि आम तौर पर ऊपर बताई गई भावनाएं लोगों में उस वक्त भी देखने को मिलती हैं जब वो प्यार में होते हैं लेकिन जब ये भावनाएं असामान्य रूप से बढ़ जाएं तो मुमकिन है कि शख्स ‘ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर’ से गुजर रहा हो।
क्यों होता है ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर?
पेशे से साइकोथेरेपिस्ट डॉ. शिखा के अनुसार इसकी कई वजहें हो सकती हैं।वो बताती हैं कि ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर की कोई एक ही वजह हो, ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार इसका सम्बन्ध ये दूसरी मानसिक तकलीफों से भी होता है।” मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ ऐसी समस्याएं जो ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर की वजह बन सकती हैं: