चुनाव के ऐलान से पहले मिले बड़े संकेत, ये बनेगा दिल्ली में बीजेपी का सीएम चेहरा
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से अभी तक औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किसी भी चेहरे को अभी तक आगे नहीं किया गया है। बीजेपी के मौजूदा रुख को देखते हुए लग रहा है कि पार्टी बिना किसी सीएम चेहरे के ही विधानसभा चुनाव के समर में उतरने का मन बना रही है।
पार्टी के रुख से साफ है कि वह दिल्ली की चुनावी लड़ाई को केजरीवाल बनाम मोदी बनाने में जुटी हुई है। इस बात के हालिया संकेत पार्टी के चुनावी नारे से भी मिल रहे हैं। पार्टी की तरफ से जारी स्लोगन में कहा गया है, ‘दिल्ली चले मोदी के साथ 2020’।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में रविवार को कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी इस बात के संकेत दिए। अपने संबोधन में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में चुनाव जीतेगी।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने कहा था कि दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करेंगे और पीएम नरेन्द्र मोदी ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की शुरुआत कर दी है।
Also Read : जेएनयू हिंसा के बीच दिल्ली से आई एक और सबसे बड़ी खबर, आज होगा ये ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को झांसा सिर्फ एक बार दिया जा सकता है, बार-बार नहीं और एक बार केजरीवाल ने झांसा दे दिया है। इससे पहले पार्टी की स्टेट यूनिट ने पिछले महीने दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों को नयी अधिकृत कॉलोनियां के संदेश के साथ पीएम की तस्वीर और कमल निशान वाले 1731 पोस्टर भी लगाए थे।
Also Read : जानें क्या था बेहमई कांड, जिस पर आज टिकी है देश भर की निगाहें
पार्टी की तरफ से यह कदम पीएम मोदी के 22 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत के कुछ दिन पहले ही किया गया। मालूम हो कि साल 2015 के चुनाव में पार्टी ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया था।
इसके बाद विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर इस फैसले को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। इस बार भले ही अभी चुनाव की घोषणा ना हुई हो लेकिन चर्चा है कि पार्टी ने इस बार मोदी बनाम केजरीवाल के जरिये चुनाव में उतरने का मन बना लिया है।