जल्दी करिए… दिल्ली, यूपी, बिहार और बंगाल की इन ट्रेनों में मिलेंगी सीटें

लखनऊ। रेल प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली, बंगाल, बिहार और यूपी के बीच ट्रेनाें की आवाजाही बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके मुताबिक हावड़ा-नौतनवां-हावड़ा के बीच जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी 7 फेरों में और छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण विशेष साप्ताहिक गाड़ी 6 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 03067 हावड़ा-नौतनवां जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार 1, 8, 15, 22 एवं 29 नवंबर को हावड़ा से 22:50 बजे प्रस्थान कर बंडेल, दूसरे दिन बर्दवान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 15:45 बजे, सीवान से 16:35 बजे, भटनी से 17:35 बजे, देवरिया सदर से 18 बजे, गोरखपुर से 19:55 बजे तथा आनंदनगर से 21:20 बजे छूटकर नौतनवां 22:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03068 नौतनवां-हावड़ा जनसाधारण पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार 2, 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर को नौतनवां से 23:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आनंदनगर से 00:45 बजे, गोरखपुर से 1:55 बजे, देवरिया सदर से 2:50 बजे, भटनी से 3:10 बजे, सीवान से 3:55 बजे, छपरा से 4:55 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान तथा बंडेल स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 20:15 बजे पहुंचेगी।
वहीं, 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण विशेष साप्ताहिक गाड़ी छपरा से प्रत्येक रविवार 1, 8, 15 एवं 22 नवंबर को तथा 05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण विशेष साप्ताहिक गाड़ी दिल्ली से प्रत्येक सोमवार 2, 9, 16 एवं 23 नवंबर को चलेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 19 तथा 2 एसएलआर व एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच लगेंगे।
05101 छपरा-दिल्ली विशेष साप्ताहिक गाड़ी छपरा से 16 बजे प्रस्थान कर बलिया से 17:05 बजे, मऊ से 18:15 बजे, मुहम्मदाबाद से 18:40 बजे, आजमगढ़ से 19:05 बजे, खोरासनरोड से 19:58 बजे, शाहगंज से 21:10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से दूसरे दिन 02:35 बजे, मुरादाबाद से 08:40 बजे छूटकर दिल्ली 11:55 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा में 05102 दिल्ली-छपरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी दिल्ली से 13:55 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 18:10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से दूसरे दिन 00:05 बजे, शाहगंज से 05:45 बजे, खोरासनरोड से 06:10 बजे, आजमगढ़ से 06:50 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:10 बजे, मऊ से 07:40 बजे, बलिया से 09:20 बजे छूटकर छपरा 10:55 बजे पहुंचेगी।