अगर आपको भी कहीं दिख जाए ये कीड़ा, तो फौरन पुलिस को करें फोन

हम सभी के घर में मक्खी, मच्छर, चीटियां, कॉकरोच, छिपकली जैसे कीट-पतंग देखने को मिलते हैं। ये हम सभी के लिए बेहद आम बात है। इनमें से कुछ कीड़े-मकोड़े हमें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं जबकि कुछ हमारे लिए काफी घातक होती है। इंसान को नुकसान पहुंचाने वाली एक ऐसा ही कीड़ा यूएस के साउथ फ्लोरिडा में पाया गया।

न्यू गुनिया फ्लैटवॉर्म के नाम के इस कीड़े की तुलना संसार के सौ सबसे खतरनाक जीवों से की जाती है। कुछ वेबसाइट्स के अनुसार इस कीड़े की खोज साल 2016 के मई में हुई थी जबकि कुछ का ऐसा कहना है कि इसकी खोज साल 2015 के सितंबर में हुई।

ऐसा कहा जा रहा है कि ये कीड़ा न केवल इंसार के लिए हानिकारक है बल्कि ये पेड़-पौधें के लिए भी समान रूप से नुकसानदायक है। ज्यादातर सनसाइन स्टेट में पाए जाने वाले इस कीड़े को हाल ही में फ्लोरिडा के मियामी में देखा गया है।

शोधकर्ताओं का ऐसा कहना है कि इस कीड़े को छूने से बॉडी में इंफेक्शन काफी तेजी से फैलती है। इस कीड़े का जहर बॉडी को पूरी तरह से खराब कर सकती है। इसी वजह से लोगों को सावधानी बरतनें की बात कही जा रही है। लोगों को इस बात की हिदायत दी जा रही है कि यदि किसी को ये कीड़ा दिखें तो तुरंत इमरजेंसी हेल्पलाइन को सूचित करें।

हालांकि एक अन्य वेबसाइट इस बात को सिरे से खारिज करते हुए कहती है कि इस कीड़े को जितना खतरनाक माना जा रहा है, ये उतना भी खतरनाक नहीं है। जिस तरह से लोगों के बीच इस बात को फैलाई जा रही है वो उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button