नए साल का पहला स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगा डायमंड शेप्ड क्वाड कैमरा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो नए साल की शुरुआत में एस सीरीज के एस1 प्रो (Vivo S1 Pro) को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन को भारत समेत कई देशों में पेश किया था, जिसको खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन का एक टीजर ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है, जिसमें लॉन्चिंग डेट की जानकारी मिली है। टीजर के मुताबिक, इस फोन को चार जनवरी 2020 के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। तो चलिए जानते हैं वीवो एस1 प्रो की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

वीवो एस1 प्रो की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं और इन रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस डिवाइस की कीमत 18,000 से लेकर 20,000 रुपये के बीच रखेगी। वहीं, फोन की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले देगी, जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। साथ ही यूजर्स को इस फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा।

टीजर के अनुसार, कंपनी इस फोन में डायमंड शेप्ड क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) देगी, जिसमें  48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद होंगे। इसके साथ ही यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

कंपनी इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दे सकती हैं। इसके अलावा यूजर्स को 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button