टीम इंडिया के लिए बेहद खास हो सकता है 2020, जीत सकती है तीन-तीन वर्ल्ड कप

खेलों के लिहाज से साल 2020 बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दौरान क्रिकेट में तीन-तीन वर्ल्ड कप खेले जाने हैं. 2020 में ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप, ICC महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप और ICC पुरुष टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. भारत के पास इस बार तीन वर्ल्ड कप (अंडर 19, महिला टी-20 और पुरुष टी-20) जीतने का मौका है. इसके अलावा 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक टोक्यो में ओलंपिक टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें भारत को ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद होगी. आइए एक नजर डालते हैं साल 2020 में होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स पर:
साल 2020 स्पोर्ट्स कैलेंडर
क्रिकेट
5 जनवरी से 10 जनवरी 2020 – श्रीलंका का भारत दौरा (3 टी-20)
14 जनवरी से 19 जनवरी 2020 – ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (3 वनडे)
17 जनवरी से 9 फरवरी 2020 – 2020 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
24 जनवरी से 4 मार्च 2020 – भारत का न्यूजीलैंड दौरा (5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट)
21 फरवरी से 8 मार्च 2020 – ICC महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020
12 मार्च से 18 मार्च 2020 – द. अफ्रीका का भारत दौरा (3 वनडे)
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने अपनी ही बेटी के साथ ये क्या कर दिया…
29 मार्च 2020 से (संभावित) – IPL 2020
जून से जुलाई 2020 – भारत का श्रीलंका दौरा (3 टी-20 और 3 वनडे)
सितंबर 2020 – एशिया कप
सितंबर से अक्टूबर 2020 – इंग्लैंड का भारत दौरा (3 वनडे और 3 टी-20)
अक्टूबर 2020 – भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (3 टी-20)
18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 – ICC पुरुष टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020
दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 – भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (4 टेस्ट और 3 वनडे)
ओलंपिक 2020 (टोक्यो)
24 जुलाई 2020 से 9 अगस्त 2020 – ओलंपिक 2020 (टोक्यो)
अन्य खेल
टेनिस
20 जनवरी से 2 फरवरी 2020 – ऑस्ट्रेलियाई ओपन (ऑस्ट्रेलिया)
24 मई से 7 जून 2020 – फ्रेंच ओपन (फ्रांस)
29 जून से 12 जुलाई 2020 – विम्बलडन चैम्पियनशिप (इंग्लैंड)
31 अगस्त से 13 सितंबर 2020 – US ओपन (USA)