जम्मू कश्मीर : ये 5 दिग्गज नेता हुए रिहा, धारा 370 हटने के बाद से थे नजरबंद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 5 नेताओं को सोमवार को रिहा किया गया है। राज्य से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार नेताओं की रिहाई हुई है।
बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के 2 और पीडीपी के 3 नेताओं को रिहा किया गया है। जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाया गया था। इस दौरान एहतियातन राज्य के नेताओं को नजरदबंद कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि अशफाक जब्बार, गुलाम नबी भट्ट, बशीर मीर, जुहूर मीर और यासिर राशी को रिहा किया गया है। इन सभी पूर्व विधायकों को एमएलए हॉस्टल से रिहा किया गया है। इस हॉस्टल में अभी भी 30 पूर्व मंत्री और विधायक नजरबंद हैं।
सूत्रों का कहना है कि नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, पूर्व सीएम और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अभी नजरबंद ही रहेंगे। केंद्र सरकार ने इनकी रिहाई के आदेश नहीं दिए हैं।