पैसों के लिए नाना ने बेच दिया नाबालिक को, बंधक बनाकर करते रहे दुष्कर्म, फिर हुआ…

उत्तराखंड के लक्सर में एक नाबालिग संग दुष्कर्म में दो आरोपियों पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में नाबालिग के नाना पर ही उसे हरियाणा ले जाकर बेचे जाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस और एसएसपी के कोई कार्रवाई न करने के बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग ने लक्सर कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया था की वह पिछले वर्ष मई माह में अपने घर से नानी के घर जा रही थी, लेकिन इसी बीच रास्ते में उसे उसका नाना मिल गया। आरोप है कि उसने हरियाणा सूतगढ़ की सुनीता नामक महिला को उसे एक लाख तीस हजार रुपये में बेच दिया।
आरोप लगाया कि महिला ने उसे चार दिन तक बंधक बनाकर अपने साथ रखा। इसके बाद उसे प्रमोद पुत्र जय सिंह निवासी पातरोली जिला रोहना (राजस्थान) को बेच दिया। नाबालिग का आरोप है कि प्रमोद ने उसके संग दुष्कर्म किया।