CAA पर मचे बवाल के बीच भारत छोड़ बांग्लादेश जा रहे लोग, महिलाओं और बच्चों सहित…

भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर मचे बवाल के बीच अब ऐसे वाकये भी सामने आने लगे हैं कि लोग देश छोड़कर बांग्लादेश की ओर रुख करने लगे हैं.
दरअसल, बांग्लादेश और भारत की सीमा पर स्थित जेनैदा जिले के मोहेशपुर इलाके से महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग भारत से निकलकर अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे हैं.
350 से अधिक हिरासत में:
फिर बढ़ा बीजेपी की टेंशन, बिहार में नहीं चलेगा 50-50, ज्यादा सीटों पर लड़े JDU: PK
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के अनुसार, भारत से अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश करने के लिए महिलाओं और बच्चों सहित 350 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि पिछले एक महीने में कई लोग बॉर्डर निगरानी को प्रबंधित करने में कामयाब रहे हैं और सीमा पार कर गए हैं.
BGB कर्मियों ने बताया कि भारतीय संसद में ये बिल पास होने के बाद सीमा के पास से लोग अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे हैं और यह काफी बढ़ गया है.
हिरासत में लिए गए लोगों का दावा:
अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए अधिकांश लोगों ने दावा किया कि वे आजीविका के लिए भारत आए हुए थे लेकिन वे कोई भी वैध दस्तावेज देने में नाकाम रहे.
BGB में मेजर कमरुल इस्लाम ने कहा कि सीमा पर हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं. किसी को भी अवैध रूप से आने या जाने की अनुमति नहीं है. लेकिन यहां कई इलाके खुले हैं, यहीं से लोग अवैध रूप से आते हैं, हमने कई को गिरफ्तार किया है.
मध्य-रात्रि में कर रहे प्रवेश:
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग मध्य-रात्रि में और सुबह-सुबह अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश कर रहे हैं.
एक स्थानीय ने बताया कि पिछले 10 दिनों में घुसपैठ की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. हालांकि BGB कड़ी निगरानी कर रही है. वे हमें समझा भी रहे हैं.
भारत में CAA पर रार:
इधर भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रार छिड़ा हुआ है. पिछले दिनों इस कानून के विरोध में देश भर के कई राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ है. कई जगह हिंसा की भी खबरें आईं हैं.
फिर धीमा पड़ा प्रदर्शन:
दिल्ली के जामिया इलाके से शुरू हुआ प्रदर्शन बाद में धीमा पड़ गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने कई लोगों को हिरासत में लिया. और उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई भी की.
PM मोदी ने शुरू किया ट्विटर कैंपेन:
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में ट्विटर कैंपेन की शुरुआत की है.
#IndiaSupportsCAA हैशटैग से पीएम मोदी ने कैंपेन की शुरुआत करते हुए लिखा, ‘भारत सीएए का समर्थन करता है, क्योंकि सीएए सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है. यह किसी की नागरिकता लेने के बारे में नहीं है. नमो ऐप पर सीएए से जुड़े कई दस्तावेज, वीडियो और कंटेंट हैं. आप इसके समर्थन में अभियान चलाएं’