लालू के घर जबरदस्त ड्रामा, राबड़ी देवी-ऐश्वर्या राय झुकने को तैयार नहीं

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक को लेकर शुरू हुआ विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या से नाराज होकर शुक्रवार रात को उनका सारा शादी का सामान उनके पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया। चंद्रिका राय ने इसे लेने से मना कर दिया था और अब राबड़ी देवी भी सामान वापस नहीं ले रही हैं।
बढ़ते विवाद के बाद अब इस सामान को शनिवार को पटना के शास्त्री नगर थाने में ले जाया गया है।बताया जा रहा है कि चंद्रिका राय के घर सामान लेकर पहुंचे ड्राइवरों को पीटा भी गया है। उधर, सामान को थाने ले जाने पर पुलिस ने इसे रखने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि वह इस सामान को किस आधार पर थाने में रखेगी। हालांकि देर रात पुलिस ने सामान रख लिया। सामान को उतारने के दौरान मैजिस्ट्रेट ने उसकी एक लिस्ट बनाई। सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले के सुलझने तक यह सामान अब शास्त्रीनगर थाने में रहेगा। सामान रखे जाने के अब पिछले 3 दिनों से भटक रहे ड्राइवरों ने राहत की सांस ली है।
तेज और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मुकदमा
बता दें कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को तेज प्रताप के घर से ऐश्वर्या राय का सामान उनके घर भिजवा दिया गया। हालांकि, तेज प्रताप के ससुर और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय ने अपनी बेटी का सामान गाड़ी से उतरवाने से इस आशंका में मना कर दिया कि उनके परिवार को फंसाने के लिए उसमें कोई आपत्तिजनक चीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने प्रियंका को रोका तो up भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
चंद्रिका राय ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज भी दर्ज कराई है। चंद्रिका राय ने जोर देकर कहा, ‘जो सामान मेरे घर भेजा गया, उसे हम तभी लेंगे जब वहां लालू प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य और इसकी निगरानी के लिए कोई मैजिस्ट्रेट उपस्थित हों।’ इससे पहले राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या को अपने घर से कथित रूप से निकाल दिया था। ऐश्वर्या का ससुराल और मायका कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है।
‘जरूरी सामान रखकर भेज दिया कूड़े का ढेर’
शास्त्री नगर के एसएचओ विमलेंदु कुमार ने बताया कि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वह कोई संज्ञेय अपराध नहीं है इसलिए हमलोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और बाद में अगर जरूरत पड़ती है तो हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे। चंद्रिका राय ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इसकी जानकारी नहीं है कि इसमें क्या क्या सामान है। हमने केवल अपनी बेटी का मोबाइल फोन, आभूषण और उसके पास मौजूद कुछ नकदी की मांग की थी। मुझे लगता है कि उन्होंने उन सामान को अपने पास रखा है और हमारे पास कूड़े का यह ढेर भेज दिया है।’