जल्दी निपटा ले काम, जनवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्‍ट

नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2020 में बैंकों में कुल मिलाकर 10 दिनों की छुट्टियां होंगी। इसलिए, अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई कामकाज हो तो इन छुट्टियों के अनुरूप ही प्‍लान करें। आपको बता दें कि इन 10 छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार सहित विभिन्‍न राज्‍यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। आइए, जानते हैं कि जनवरी में किन जगहों के बैंक कब-कब बंद हैं।

Banking Holidays in January 2020

1 जनवरी 2020 : पहली जनवरी को कुछ स्‍थानों पर बैंक में छुट्टियां हैं। इस तारीख को आइजॉल, चेन्‍नई, गंगटोक और शिलॉन्‍ग में बैंकों में अवकाश रहेगा।

2 जनवरी 2020 : इस तारीख को आइजॉल और चंडीगढ़ में बैंक नए साल और गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्‍य में बंद रहेंगे। 

11 जनवरी 2020 : दूसरा शनिवार होने के कारण इस तारीख को बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे। 

14 जनवरी 2020 : मकर संक्रांति के उपलक्ष्‍य में 14 जनवरी को अहमदाबाद क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। 

15 जनवरी 2020 : उत्‍तरायण पुण्‍यकाल, मकर संक्रांति/पोंगल/माघ बिहु और टुसु पूजा के कारण बेंगलुरु, चेन्‍नई, गुवाहाटी और हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज से पहले यूपी में हाई अलर्ट, इन जिलो में फिर बंद हुआ इन्टरनेट

16 जनवरी 2020 : चेन्‍नई क्षेत्र के बैंक 16 जनवरी 2020 को तिरुवल्‍लूर दिवस के कारण बंद रहेंगे। 

17 जनवरी 2020 : चेन्‍नई क्षेत्र के बैंक उझावर तिरुनल के उपलक्ष्‍य में 15 जनवरी को बंद रहेंगे। 

25 जनवरी 2020 : चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंक 25 जनवरी को बंद रहेंगे। 

23 जनवरी 2020 : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के कारण 23 जनवरी को अगरतला और कोलकाता क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। 

30 जनवरी 2020 : वसंत पंचमी/सरस्‍वती पूजा के उपलक्ष्‍य में 30 जनवरी को अगरतला, भोपाल और कोलकाता क्षेत्र के बैंकों में अवकाश रहेगा। 

Back to top button