इस महिला ने अपने ब्रेस्ट पर बनवाया कमाल का टैटू, इसके पीछे का राज है बेहद खास

फैशन के इस दौर कोई अपने आप को एक नया लुक देना पसंद करेगा और इसी दौर में टैटू का चलन भी बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। चाहे वो महिला हो या पुरुष शरीर पर टैटू बनावाना चाहता है लोग अपने शरीर पर कहीं भी टैटू बनवाने में नही हिच- किचाते। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो टैटू बनवाकर लोगों को संदेश भी देना चाहते हैं।

ऐसा ही किया है ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहने वाली एक महिला ने, जिसने अपने ब्रेस्ट पर एक टैटू बनवाया है। इस टैटू की मदद से यह महिला पूरी दुनिया को संदेश देना चाहती है। सन्देश के रूप में महिला के ब्रेस्ट पर टैटू बनवाने की फोटो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रही है।
सुहागरात के दिन यहाँ दूल्हा-दुल्हन को नहीं मनाने दिया सुहागरात, सुनने के बाद आप भी…
एलिसन की इस महिला को जब कैंसर हुआ था वे 36 साल की थीं। उन्हें पता था कि कीमोथेरेपी के बाद उनके बाल झड़ जाएंगे। सर्जरी के बाद उन्हें अपना निप्पल खोना पड़ेगा और स्तन पर दाग रह जाएंगे। प्लास्टिक सर्जरी की मदद से फिर से निप्पल बनाने का आइडिया भी उन्हें पसंद नहीं आया था।
स्तन पर टैटू बनवाने का ख्याल एलिसन के दिमाग में आया। एलिसन उन दिनों बीमार थी। सारा दिन बिस्तर पर लेटे-लेटे इंटरनेट पर टैटू आर्टिस्ट को खोजती रहती थी। बहुत दिनों तक सर्च करने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की एक आर्टिस्ट मैक्काला रोज को खोज निकाला। रोज ने 13 घंटे की मेहनत कर उनके स्तन पर एक बोल्ड और रंगों से भरा खूबसूरत टैटू बनाया। एलिसन टैटू देखकर काफी खुश थी। उन्होंने टैटू की तस्वीर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पर भी पोस्ट की।