हैदराबाद एनकाउंटर के चारों आरोपियों के शवों होगा दोबारा पोस्टमॉर्टम: हाईकोर्ट

हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से दुष्‍कर्म और हत्या के चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्‍टमॉर्टम होगा. तेलंगाना हाईकोर्ट ने शनिवार को मामले की सुनवाई करते हुए गांधी अस्पताल के शवगृह में संरक्षित किए गए चारों आरोपियों के शवों का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया है. बता दें कि हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपी कथित मुठभेड़ में मारे गए थे. हाई कोर्ट के आदेश पर ही मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के शवों को संरक्षित तरीके से एक अस्पताल में रखा गया था.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने की थी जांच

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सात सदस्यीय दल ने उस जगह का दौरा किया था, जहां लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी कथित मुठभेड़ में मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: UP: हिंसको की तस्वीरें जारी, पहचानते ही यहां सूचना दें, मिलेगा इनाम

तेलंगाना पुलिस ने कहा था कि उसने चारों आरोपियों के खिलाफ उनके साथ गए पुलिस वालों पर ‘हमला’ करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवालों के बीच मारे गए आरोपियों में से एक की पत्नी नारायणपेट जिले में स्थित अपने गांव में कुछ अन्य लोगों के साथ सड़क पर बैठ गई और चक्का जाम किया. उसका आरोप था कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है.

एनएचआरसी का दल यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित चट्टनपल्ली गांव पहुंचा, जहां यह कथित मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ स्थल उस जगह से थोड़ी ही दूर स्थित है जहां 27 नवंबर की रात लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या किए जाने के बाद उसका जला हुआ शव बरामद हुआ था.

अधिकारियों ने कहा कि दल ने पोस्टमॉर्टम के बाद महबूबनगर के सरकारी अस्पताल में रखे गए आरोपियों के शव का भी निरीक्षण किया. आरोपियों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई. देश में मानवाधिकार की सर्वोच्च संस्था ने कहा था कि मुठभेड़ चिंता का विषय है और इसकी सावधानीपूर्वक जांच किए जाने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button