फूल और चॉकलेट हुए पुराने, इस वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को इन चीजों से करें खुश

फरवरी यानी प्यार का महीना शुरू हो चुका है। इसके साथ ही कपल्स में गिफ्ट्स लेने-देने के सिलसिले की भी शरुआत हो चुकी है। वैलेंटाइन डे के मौके पर लड़कों के पास तो गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के बहुत विकल्प रहते हैं लेकिन लड़कियां यहां मात खा जाती हैं। बहुत सोचने के बाद भी वह नहीं समझ पातीं की उनके ब्वॉयफ्रेंड को क्या पसंद आएगा। अगर आप भी इस कारण परेशान रहते हैं तो ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

ब्लूटुथ स्पीकर
इन दिनों ब्लूटुथ स्पीकर्स का काफी क्रेज है। यह आपके बजट में आ जाएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर आपके ब्वॉयफ्रेंड की संगीत में रूचि रहती है तो यह उसे शर्तिया पसंद आएगा।
नॉवेल
अगर ब्वॉयफ्रेंड किताबे पड़ने का शौकीन है तो उसे आप एक अच्छी सी नॉवेल गिफ्ट कर सकते हैं। ये बहुत मंहगी नहीं आती, लेकिन पाइरेटेड नॉवेल देने से बचें। इससे आपका इंप्रेशन उस पर अच्छा नहीं पड़ेगा।
वॉलेट
तोहफा देने के लिए वॉलेट एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप पार्टनर को ब्रांडेड वॉलेट ही गिफ्ट करें। बाजार में कई तरह के वॉलेट मिल जाएंगे। आप इसे अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। इसके अलावा बाजार में वॉलेट, बैल्ट और घड़ी का कॉम्बो पैक भी आता है। आप चाहें तो ये पैक उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
जैकेट या ब्लेजर
अगर आपने पूरी सर्दी अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट नहीं दिया तो आप उसे जैकेट दे सकते हैं। इस मौसम में कई जगह सेल भी लगी होती है। आप चाहें तो वहां से जैकेट या ब्लेजर खरीज सकते हैं।