टीम इंडिया के फास्ट बॉलर हार्दिक पंड्या को इंडिया-ए की सौंपी गई, कमान

स्पोर्ट्स डेस्क.16 फरवरी से ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर हार्दिक पंड्या को इंडिया-ए की कमान सौंपी गई है। हार्दिक साथ टीम में नए प्लेयर्स शामिल होंगे जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बन चुके पंड्या इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाना चाहेंगे। रणजी से सीधे मिली एंट्री.. टीम इंडिया के फास्ट बॉलर हार्दिक पंड्या को इंडिया-ए की सौंपी गई, कमान
 – 18 फरवरी तक चलने वाली प्रैक्टिस मैच में गुजरात के प्रियांक पंचाल और सेना के राहुल सिंह भी शामिल हैं।
– सेना के राहुल सिंह ने ग्रुप सी में 945 रन ठोके हैं।
 
टीम इस प्रकार है।
भारत ए: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अखिल हेरवादकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, रिषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज नदीम, कष्णाप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह और बाबा इंद्रजीत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button