IPL 2020: कुछ ही देर में इन खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
नए शामिल खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेटर विनय कुमार, अशोक डिंडा, रॉबिन बिष्ट और संजय यादव का नाम है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में मैथ्यू वेड और जैक वेदररेल्ड का नाम शामिल किया गया है। आईपीएल ने चार विदेशी खिलाड़ी क्रिस लिन, डेल स्टेन, सैम करन, केसरिक विलियम्स और दो भारतीय क्रिकेटर्स यूसुफ पठान व पीयूष चावला को नीलामी के लिए टॉप ड्रॉ में रखा है।
पंजाब सबसे अमीर, मुंबई के पास सबसे कम पैसे
338 खिलाड़ियों में से सिर्फ 73 खिलाड़ियों को ही आईपीएल 2020 में खेलने का मौका मिल पाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे 42.70 करोड़ रुपए हैं। वहीं, मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 13.05 करोड़ रुपए हैं।
किस टीम के पर्स में कितने पैसे?
किस बेस प्राइज में कितने खिलाड़ी?
2 करोड़ रुपये: 7 खिलाड़ी
1.5 करोड़ रुपये: 10 खिलाड़ी
एक करोड़ रुपये: 23 खिलाड़ी
75 लाख रुपये: 16 खिलाड़ी
50 लाख रुपये: 79 खिलाड़ी
40 लाख रुपये: 5 खिलाड़ी
30 लाख रुपये: 5 खिलाड़ी
20 लाख रुपये: 187 खिलाड़ी
1.5 करोड़ रुपये: 10 खिलाड़ी
एक करोड़ रुपये: 23 खिलाड़ी
75 लाख रुपये: 16 खिलाड़ी
50 लाख रुपये: 79 खिलाड़ी
40 लाख रुपये: 5 खिलाड़ी
30 लाख रुपये: 5 खिलाड़ी
20 लाख रुपये: 187 खिलाड़ी