अभी से ही कमाई के लेकर दबंग 3 के सामने आए ये चौका देने वाले आकड़े, इन फिल्मों का रिकॉर्ड…
बॉक्स ऑफिस के सुल्तान और सभी के चहेते बजरंगी भाईजान (सलमान खान) पर्दे पर तीसरी बार चुलबुल पांडे बनकर आने वाले हैं. इस शुक्रवार सलमान की दबंग 3 रिलीज होगी. दबंग 3 से चुलबुल पांडे अपने फैंस को क्रिसमस और न्यू ईयर का तोहफा दे रहे हैं. एडवांस बुकिंग में फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. एक्शन, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर दबंग 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
लेकिन देखा जाए तो 300 करोड़ क्लब में हैट्रिक मार चुके सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर जंग खुद की फिल्मों से ही है. वे अपनी हर नई मूवी के साथ पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ते हैं. सलमान खान की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में टाइगर जिंदा है का नाम टॉप पर है. भारत में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 339 करोड़ है. इसके बाद बजरंगी भाईजान (320 करोड़) और सुल्तान (300 करोड़) ने सबसे ज्यादा कमाई की है.
वंकुश अरोड़ा की किताब लव ड्राइव के लॉन्च पर पहुंचे कृष्णा अभिषेक और किकु शारदा
दबंग 3 को लेकर बने जबरदस्त माहौल को देख लगता है कि फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है. फिल्म को क्रिसमस और न्यू ईयर हॉलिडे का फायदा मिलेगा. देखना ये होगा कि 300 करोड़ में शामिल तीनों मूवीज में से दबंग 3 किसके कलेक्शन से आगे निकलेगी. 200-250 करोड़ क्लब की बात करें तो इसमें प्रेम रतन धन पायो (210 करोड़), भारत (211 करोड़), किक (231 करोड़) शामिल हैं.
पहले दिन कितना कमा सकती है दबंग 3
दबंग फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों के बारे में बात करें तो दबंग ने 139 करोड़ और दबंग-2 155 करोड़ का कारोबार किया था. वैसे इन दोनों फिल्मों का आंकड़ा पार करना दबंग 3 के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. बॉक्स ऑफिस पर दबंग 3 के साथ हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर्स: द राइज ऑफ स्काईवॉकर भिड़ेगी. दबंग 3 के पहले दिन 40 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है.