वीडियो : न फुल फॉर्म पता है न वजह, ऐसे हैं इस यूनिवर्सिटी के CAB विरोधी छात्र
नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसके अलावा कुछ जगहों पर भी लोगों ने भीड़ इकट्ठा कर विरोध जताया।
इस प्रोटेस्ट की कवरेज कर रहे एक समाचार चैनल ने जब कुछ प्रदर्शनकारियों से सीएबी का पूरा नाम और विरोध की वजह पूछी तो ज्यादातर प्रदर्शनकारी जवाब तब नहीं दे पाए और सवालों के जवाब देने से बचने लगे। प्रदर्शनकारी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। प्रदर्शन में लाए गए पोस्टर में भी हिंदी गलत लिखी थी।
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 5 जनवरी 2020 तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। छात्रों और पुलिस के बीच प्रदर्शन के दौरान बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि बीते तीन दिनों से विवि में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के कोशिश की गई है, जिसे देखते हुए विवि को 5 जनवरी तक बंद किया गया है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया कि आगामी 5 जनवरी तक के लिए विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है। आगे भी विश्वविद्यालय को माहौल ठीक होने पर ही खोला जाएगा।
वहीं कुलसचिव का कहना था कि फिलहाल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कुछ असमाजिक तत्वों ने और युवकों ने यहां आकर पथराव किया था, जिसके बाद विवि प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाकर हालात काबू में करने की बात कही।