आने वाली फिल्म की शूटिंग रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने रविवार को चेतसिंह किले से राजघाट के बीच की। इस दौरान फिल्म के कई दृश्यों को घाट के किनारे बने मंदिरों के आसपास फिल्माया गया। वहीं गंगा की लहरों पर कई दृश्य को शूट किया गया। आलिया और रणवीर के प्रशंसक भी दिन भर अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक पाने के लिए चक्कर काटते रहे। कभी घाट पर तो कभी गंगा की लहरों पर प्रशंसक कलाकारों के पीछे मंडराते रहे।
रविवार को सुबह घाट किनारे कोहरा अधिक होने के कारण फिल्म की शूटिंग में थोड़ी देर हुई। जैसे-जैसे दिन ढलता गया प्रशंसकों की भीड़ भी बढ़ती गई। घाट से लेकर गंगा की लहरों पर नाव में प्रशंकस रणबीर और आलिया के चारों तरफ मंडराते रहे। मौसम के बदलाव ने दोनों कलाकारों के साथ पूरी फिल्म की यूनिट को भी परेशान किया।
फिल्म के डायरेक्टर ने घाट और गलियों के दृश्य को अपने गाने का हिस्सा बनाने के लिए रनिंग शॉट लिए। आलिया भट्टा और रणबीर कपूर के साथ फिल्म के गीत को भीड़ के बीच फिल्माया गया। चेतसिंह किले से शूटिंग समाप्त करने के बाद दोनों कलाकार नाव से राजघाट के लिए रवाना हुए। राजघाट से दोनों कलाकार फिर शहर के लिए निकल गए।
फिल्म के गीत ‘मेरा पिया बड़ा अजूबा है…’ की धुन पर आलिया और रणबीर जमकर थिरके। हालांकि इस दौरान दोनों कलाकारों को कई रिटेक भी लेने पड़े। कभी बादल तो कभी धूप के कारण दृश्यों को शूट करने में तकनीकी टीम को मशक्कत करनी पड़ी। शनिवार को पंचगंगा घाट से लेकर गुलेरिया कोठी तक फिल्म के कई दृश्यों को फिल्माया गया। दोनों कलाकारों ने शूटिंग के बाद खुशनुमा मौसम का भी आनंद उठाया।
गंगा घाट पर आलिया और रणवीर को देखकर प्रशंसक भी उनके पास चले आए। उन्होंने आटोग्राफ के साथ ही अपने चहेते हीरो-हीरोइन के साथ सेल्फी भी ली। शनिवार को पंचगंगा घाट पर गाने की शूटिंग के लिए भव्य सेट तैयार कराया गया था। कहीं साधुओं का समूह तो देव और दानवों के रूप में सजे-धजे बाल कलाकारों की टोलियां अपने में मगन थीं। लाइट, एक्शन और कैमरा की आवाज सुनते ही सभी अपने-अपने स्थानों पर अभिनय करने में जुट जाते। कोरियाग्राफर रैंबो डिसूजा कलाकारों को टिप्स दे रहे थे। आसपास की छतों से पुष्पवर्षा कराई जा रही थी। पंचगंगा घाट पर सीन ओके करने के बाद टीम के सदस्य गायघाट की ओर रवाना हो गए।
इसके अलावा गुलेरिया कोठी और गंगा में भी कई दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर तक चली। शाम और रात में भी कई दृश्य फिल्माए गए। रविवार को राजघाट से पंचगंगा घाट के बीच दृश्य फिल्माए गए। घाट पर रिसर्च वर्क कर रहे गुजरात के छात्रों ने आलिया रणबीर को देखा तो वह रुक गए और शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों कलाकारों से मुलाकात की। घाट पर पहुंची छोटी बच्ची आकृति ने पुकारा आलिया दीदी तो वह चौंक गई और बच्ची को देखकर हाथ हिलाया।